फलोद्यान




अनार फार्मिंग
न्यास आत्म निर्भर और स्वाबलंबी बने इस हेतु कृषि तथा बागवानी के क्षेत्र में प्रयास कर रहें हैं। न्यास में पूर्व उपलब्ध अनुपयुक्त भूमि जिसका स्वरूप जंगल के समान हो चुका था । वर्षों से पड़ी बेकार भूमि जिसमें झाड़ी आदि साफ कराकर कृषि योग्य बनाया गया। इस हेतु मई २०११ में विभिन्न यांत्रिक विधियों द्वारा सुधार किया गया। जून २०११ में अनार पौध रोपण की पूर्व तैयारी की गई। तथा किसान इरीगेशन कंपनी द्वारा ड्रिप सिस्टम द्वारा लगाया गया। जिसके लिए मध्य परिक्षेत्र में नलकूप खनन का कार्य हुआ तथा २५० फीट गहरा सफल नलकूप लगाया गया। तथा आवश्यकता पड़ने पर वेणु भारती परिसर के नलकूप से सिस्टम का कनेक्सन किया गया। पूरे ड्रिप सिस्टम में 90m.m.75m.m. तथा 63m.m.पाइपों का प्रयोग हुआ तथा 16 m.m.की लेटरल बिछायी गई। एक लेटरल पर अधिकतम 30 पौधे रखे गए।

Anar

No comments:

Post a Comment