ग्राम ज्ञानपीठ


ग्राम ज्ञानपीठ
भारत यह कृषि प्रधान देश है, यह हमें पढ़ाया गया है। किन्तु वास्तविकता यह है कि भारत एक उद्योग प्रधान देश रहा है एवं यहॉ की अर्थ व्यवस्था कृषि प्रधान रही है। विभिन्न तकनीकियों द्वारा उत्पादन करने वाले कारीगर थे और सेवा करने वाले कारीगर भी थे। दोनों ही ग्रामवासियों की आवश्यकता पूर्ण करते थे।

बांस अनुसंधान एवं प्रशिक्षण केंद्र
न्यास की कुल भूमि से २६ एकड़ परिसर में वेणुभारती परिसर बनाया गया है। जिसमें मुख्यरूप से बाँस की उपलब्धता अन्य वृक्षों की तुलना में लक्षणीय है । क्षे़त्र के ९०० कारिगरों को साप्ताहिक अल्पकालीन प्रशिक्षण मे प्रशिक्षित किया गया।













No comments:

Post a Comment