गौविज्ञान अनुसंधान केंद्र

गोविंद गौशाला





गोविंद गौशाला एवं गौ विज्ञान अनुसंधान केंद्र

गोविंद गौशाला गौशाला की स्थापना सन १९९३ में हुई सन १९९४ में भारत भारतीय बैतूल द्वारा १२ गाय प्राप्त हुई । जिसमें ८ गाय व ४ बच्छड़े प्राप्त हुए सन १९९४ से न्यास द्वारा वृ़द्ध गायों की सेवा का कार्य प्रारंभ किया गया । जिसमें विभिन्न ग्रामों से आई गायों की संख्या में वृद्धि हुई और वृद्ध गायों की सेवा का कार्य चल रहा है ।


गौ विज्ञान अनुसंधान केंद्र

गौ विज्ञान अनुसंधान केंद्र का भूमिपूजन १० अगस्त सन २०१२ को माननीय सुरेश जी सोनी के कर कमलों द्वारा किया गया । गौ आधारितदवाओं के प्रयोग पर बल दिया गया । यहाँ पंचगव्य चिकित्सा प्रणाली के द्वारा रोग प्रतिरोधी क्षमता बढ़ाने और सुदृढ़ करने हेतु आधुनिक तकनीकों द्वारा अनेक अनुसंधान किए जायेंगें ।









No comments:

Post a Comment