Saturday 3 September 2016

भाऊ साहब भुस्कुटे स्मृति लोक न्यास गोविंदनगर द्वारा संचालित सरस्वती ग्रामोदय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय द्वारा ग्रामीण क्षेत्र में "आपका विद्यालय आपके द्वार" पहल के पश्चात् स्वतंत्रता दिवस की 70 वीं वर्षगांठ पर 10 ग्राम - कामति, जुनेठा,पलिया पिपरिया , टिन्द्ववाड़ा, मछेरा, मलानवाड़ा, पनागर, पारसवाड़ा, सुरैला, अन्हाई में विद्यालय के भैया बहिनो द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम के अंतर्गत भगत सिंह का जीवन चरित्र ,गरवा नृत्य,समूह गान, एकल गान, भाषण तथा कार्यक्रम के अंत में वन्देमातरम गीत की प्रस्तुति किया ।
कार्यक्रम की मुख्य विशेषता यह थी कि जिन ग्रामो के भैया बहिन विद्यालय में अध्ययनरत है उन्होंने अपने अपने गांव में शासकीय विद्यालय या गांव की चौपाल पर कार्यक्रम प्रस्तुत किया जिसमे भाग लेने वाले भैया/बहिनो की संख्या 250 थी और उनके कार्यक्रम को उनके परिवार एवम् वहाँ के पूर्वछात्र द्वारा पूर्ण सहयोग प्राप्त हुआ और आगामी वर्षो में इस प्रकार के कार्यक्रम की अपेक्षा की ।
16 अगस्त को भैया बहिन एवम् आचार्य परिवार से समीक्षा करने पर जो अनुभव आये वह इस प्रकार है ।
1. भैया/बहिनो ने बताया की हमारी माताये कभी घर से बहार नहीं निकलती थी वह भी उत्सुकता से पुरे समय कार्यक्रम में उपस्थित रही ।
2. अन्हाई एवम् सलैया दोनों गांव पास पास है यहाँ के लोग आपस में कटुता का भाव रखते थे पर इस कर्यक्रम सामूहिक होने से कटुता दूर हो गया ।
3. 26 जनवरी पर भी सभी शासकीय द्वारा एवम् गांव के पालको द्वारा आग्रह किया ।
4. सुरेला में अनेक लोगों ने वन्देमातरम पहकी बार पूरा सुना ।
5. कामति में विद्यालय के भैया बहिनो ने शासकीय विद्यालय के भैया बहिनो के साथ भोजन मन्त्र के उच्चारण के साथ भोजन हुआ ।
6. मॉलनवाड़ा में स्वास्ति वाचन अतिथि स्वागत के समय बोला गया तो वहाँ के लोगों के बहुत अच्छा लगा ।
अस्तु इस प्रकार के कार्यक्रम ग्रामीण क्षेत्र में आयोजित किये जावे तो इससे संस्था की गतिविधियो की जानकारी पालक एवम् गांव के अन्य नागरिको के प्राप्त होती है जिससे संस्था को प्रत्यक्ष एवम् अप्रत्यक्ष रूप से लाभ प्राप्त तो होता है तथा संस्था का संपर्क क्षेत्र वाढता है । इस कार्यक्रम को पूर्णरूप से सफल बनाने में समस्त आचार्य परिवार जिनको जिस ग्राम की जिम्मेदारी दी वहाँ उन्होंने दो तिन दिन पूर्व गांव में तथा विद्यालय में संपर्क कर माइक टेंट कार्यक्रम को सफल बनाया जो उनकी कुशलता को दर्शाता है। कार्यक्रम सफल होने पर विद्या भारती मध्यप्रांत के सह संगठन मंत्री श्री अनिल अग्रवाल ने भैया बहिनो एवम् आचार्य परिवार को पुरस्कृत करने की घोषणा की एवम् गांव के शासकीय विद्यालय एवम् ग्रामीण जनों को धन्यवाद पत्र प्रेषित करने का सुझाव दिया ।






गोविंदनगर मानो वृन्दावन एवम् गोकुल बन गया ।
जगह जगह बाल राधा कृष्ण स्वरुप भैया बहिन नजर आ रहे थे । आचार्य एवम् भैया बहिनो के अथक मेहनत से आज का कृष्णजन्मोत्सव बड़े धूम धाम से मनाया गया । जिसमे भैया बहिनो द्वारा विभिन्न प्रकार की झांकियो का निर्माण एवम् 101 बहिनो का सामूहिक रासलीला आकर्षण का केंद्र था ।
उसके बाद मंचीय कार्यक्रम में एकल नृत्य एवम् नाटक सभी को बांधके रखा ।
इस वर्ष छात्रपरिषद् के चुनाव में विजय प्रत्याशी में अध्यक्ष एवम् सचिव का सपथ पिपरिया विधायक श्री ठाकुर दास जी एवम् अन्य सदस्य का सपथ जिला मंत्री श्री माधव जी द्वारा भैया बहिनो को कराया गया ।साथ ही न्यास का इस वर्ष रजत जयंती वर्ष है इसके अंतर्गत मेरा गांव मेरा तीर्थ अभियान को समझाना के लिए 12वीं के भैयाओ ने डिजिटल village की झांकी निर्माण भी किया गया ।

Saturday 9 January 2016

युवा सम्मेलन

12 जनवरी स्वामी विवेकानन्द जयंती पर भाऊ साहब भुस्कुटे स्मृति लोक न्यास गोविन्दनगर में युवा सम्मेलन आयोजित हो रहा है जिसमे युवाओं के लिए कैरियर मार्गदर्शक के रूप में उपस्थित रहेंगे
1. श्री शशांक गर्ग
(अतिरिक्त पुलिस अदिक्षक)
विषय- पुलिस सेवा में प्रवेश
2. श्री नरेंद्र बहादुर चौधरी
(शाखा प्रबंधक SBI)
विषय- बैंकिंग सेवा में प्रवेश